Best collection of Hindi stories

Blog Search

Bannner q

Translate

Best collection of Hindi stories

सोमवार, 31 मई 2021

मई 31, 2021

Horror Story in Hindi - खौफ। ||Hindi Stories Blog

 


शाम ढल रही थी | आसमान पुरा काला पड चुका था जैसे किसी ने काले रंग की शीशी उडेल दि हो | शायद बारिश आने को बेकरार है |,

 घिरा हुआ आसमान और ठंडी हवाये चाँदनी को बेहद पसंद थी | बारिश चाँदनी के बदन में एक अजब सी सिहरन पैदा करती थी |

 चाँदनी आईने के सामने पिछले आधे घंटे से बन-सवर रही थी | बन-सवर क्या ? सजने की रिहर्सल कर रही थी |

 तीन बार तो साडीयाँ चेन्ज कर चुकी थी | चाँदनी को साज-श्रुंगार का बहुत शौक था आज उसे मिसीस कपूर की बेटी की शादी में जाना था |


 चाँदनी कॉलेज की अध्यापक थी मगर दिखती कॉलेज स्टुडन्ट जैसी ! वो हमेशा खूबसूरत दिखना और खूबसूरत रहना चाहती थी |

चाँदनी अब तैयार होकर रवाना हि हो रही थी उसके नजर अखबार पर पड़ी | उसमें कोई भैरव चौक की खबर थी |

 लिखा था की भैरव चौक नाम के एक छोटे से इलाके में बहुत सारी अजीबो-गरीब घटनाएं घटी है |


कितनी वारदातें हुई है लूट-मार, हत्या, अपहरण, बलात्कार, भूत-प्रेत का साया, सभी घटनाएं वही तो घटी है लोग वहाँ दिन के उजाले में भी जाने का साहस नहीं करते थे |

 ये खबर पढते ही थोडे समय पहले चाँदनी का चमकता चहेरा फिका पड गया उसके चहरे पर मानो हलका खौफ मंडरा रहा हो !

थोडी देर वो खामोश होकर वही खडी रही मानो ये खबर उसके मन में घर कर गई हो ! चाँदनी की खामोशी मिसीस कपूर के फोन ने तोडी |

 चाँदनी ने फोन उठाया और बातें करते वहाँ से कार में निकल गई | चाँदनी को शादी में पहुँचने में कोई दिक्कत नहीं आई |


चाँदनी ने गाडी से बाहर निकलने से पहले एक बार फिर अपना चेहरा निखार लिया था | चाँदनी का स्वागत हँसते चहेरो ने किया |

मगर कुछ चहेरे ऐसे भी थे जिसने चाँदनी को बुरी नियत से देखा | वो चहेरे थे कॉलेज के बदमाश और कॉलेज ट्रस्टी के बीगडे हुए लडके !

कॉलेज ऊन लडको को पाँच पापी बुलाती थी | लडकीयो को छेड़ना, लडकीयो के साथ बद-तमीजी करना, लड़ना-झघडना

 वो सब उन पांचो को काम था इसलिए कॉलेज उसे पाँच पापी बुलाती थी | खैर ! चाँदनी भी उनकी हरकतों को भलीभाती जानती थी


 इसलिए उसको अनदेखा करके शादी में शामिल हो गई | नाच-गाना, खाना-पीना, गप्पे लडाने और बिदाई में पता हि नहीं चला के ......

 रात के 11 बज गये है | उसे घर पहुँचने में अभी उसे 2 घंटो का फासला तय करना था | चाँदनी के पति जतीन का फ़ोन आता था |

 ‘हेल्लो चाँदनी ? कहा हो ?’ – जतीन ने कहा | ‘में शादी में आई थी पर बहुत देर हो गई है



 बस मिसीस माथुर के साथ अब निकल ही रही हुं’ – चाँदनी ने बातें खतम करके फोन रखा |

 चाँदनी ने फटाफट से मिसीस कपुर बाय किया और मिसीस माथुर को ढुंढने लगी मगर पता चला की मिसीस माथुर तो घर के लिए कब की रवाना हो चुकी है |

 चाँदनी सोचने लगती है की अब अकेली घर कैसे जायेगी ? तभी अचानक से तेज बिजली कडकी ...सायद थोडे समय के बाद बारिश होने वाली है

  उसने किसी परवा करे बिना वहाँ से अकेली निकल पड़ी मगर वो पाँच पापी चाँदनी की हर हरकत नजर रखे हुए थे |

चाँदनी ने बस थोड़ा सा हि फासला तय किया हि था की बारिश की बुंदाबारी आने लगी |

चाँदनी मन हि मन सोच रही थी की वो बारिश बंद होने का इन्तजार करे ? या फीर आगे बढे ?


 चाँदनी को जल्द हि तय करना था उसे क्या करना है ? उसने आगे बढ़ने का फैसला किया |

 चाँदनी की कार थोडी आगे बढी ही थी की तेज बारिश शरु हो गई | हमेशा चाँदनी को सिहरन देने वाली बारिश की बुंदे आज बाधा बन रही थी |

 चाँदनी बारिश की बुंदोबारी को चीरती आगे बढ़ रही थी | चाँदनी का आगे बढ़ने का फैसला सही था क्योंकि बारिश बंद हो चुकी थी |

चाँदनी हलके मन से ड्राईव कर रही थी मगर ...लगता है आज का दिन चाँदनी के लिए सच-मुच भारी था क्योंकि सामने ट्राफीक जाम था |

 गाडीयों की लम्बी लाईन लगी थी | किसी से पूछा तो पता चला की भारी बारिश के चलते आगे का रास्ता पुरा ब्लॉक हो चुका है |

 जब तक रास्ता साफ नहीं होगा तब तक ट्राफिक जाम रहेगा और रास्ता साफ होने में सुबह भी हो सकती है |


सुबह का नाम सुनते हि चाँदनी की हवाईयाँ उड लगी | तभी चाँदनी देखती है की कुछ गाडीया कच्ची सड़क की तरफ़ जा रही है |

 ‘भैया ये कच्ची सड़क कहा जाती है ?’ – चाँदनी ने किसी से पुछा | ‘ये कच्ची सड़क शहर जाती है बहन जी’

 चाँदनी फिर से सोचने लगी की वो रास्ता खुलने का इन्तजार करे या फिर कच्चे रास्ते से जाये ?

 उसने सोचा की वो कब तक अकेली रास्ता साफ होने का इन्तजार करेंगी ? वो भी कच्ची सड़क की तरफ़ जा रही गाडियां के साथ गाडी चला कर शहर वाले रास्ते जा सकती है,

 इसलिए उसने वो कच्ची सड़क से घर जाने का फैसला किया | चाँदनी आगे बढ़ तो रही थी मगर खौफ़ अभी भी उसके सीर पर डर मंडरा रहा था

 क्योंकि वो आगे चल रही गाडियां के सहारे जा रही थी जैसे कोई दीपक की रोशनी लेकर अंधेरे से गुजर रहा हो !,

 आगे चल गाडीयो की रफ्तार तेज होती है वो सब चाँदनी की कार से आगे बढ़ जाती है |


 इतनी बढ जाती है की वो सब कारे हेडलाईट के सहारे देखी जा सकती थी | चाँदनी भी उन तक पहुंचने के लिए अपनी गाडी की स्पीड बढाती है मगर .... गाडी अचानक से बंद हो जाती है |

 गाडी बंद होते हि चाँदनी बदहवास सी हो जाती है | वो वहाँ अकेली थी आगे पीछे कोई नहीं था |,

 आगे जाती गाडीयाँ एक के बाद एक आंखो से ओझल हो रही थी | चाँदनी अब बेचेन सी होने लगी थी | धडकने तेज चल रही थी |

 उसके माथे से डर की बुंदे एक के बाद टपकने लगी थी उसके आंखो में खौफ साफ़ दिख रहा था | वो गभराके जोर-जोर से सांसे ले रही थी |

 उसने अपने पर्स से फोन निकाला और जतीन का नंबर डायल करने लगी मगर वहाँ मोबाइल कनेशन के नाम पर कुछ नहीं था |



 वो इतना डर गई थी की वो गाडी से बाहर निकलना भी नहीं चाहती थी | उसे कुछ सूझ नहीं था बस गाडी स्टार्ट करने में लगी थी

 वो बार बार चाबी को डाए-बाए घुमा रही थी मगर नतिजा वही गाडी स्टार्ट नहीं हो रही थी | अचानक से चाँदनी की नजर उसके पर्स में जाती है

 और उसमें एक तवीज दिखता है वो तवीज जो चाँदनी की माँ ने आखरी सांस लेते वक्त दिया था और कहा था की 'ये तवीज बुरे वक्त में तुम्हारी हिफाजत करेगा' |

चाँदनी ने तुरंत तवीज लिया और आँखें बंद करके फ़िर से गाडी स्टार्ट करने की कोशिश करने लगी |

माँ का दिया तवीज काम कर गया था गाडी एक झटके में स्टार्ट हो गई थी | चाँदनी के तो जान में जान आई हो ऐसे राहत की सांस ली |

 चाँदनी तवीज की शक्ती से अचंभित हो गई | वह समय व्यर्थ किये बिना वहाँ से चल दी |

 चाँदनी एकादा किलोमीटर का रास्ता काटा था वहाँ उसे एक बोर्ड दिखता है उसे बोर्ड पे लिखा था .भैरव चौक .!

 भैरव चौक नाम पढते ही रौगटें खड़े हो गये और आँखें खुली की खुली रह गई उसकी सांसे फिर से तेज रफ्तार से बढ़ने लगी |

 वही भैरव चौक जिसके बारे चाँदनी्ने पढा था जहाँ पर खुन, बलात्कार जैसे वारदातें हुई थी |

 उसने फ़िर से तवीज को हाथ में थामा और एक पल के लिए आँखें बंद की जैसे वो भगवान से दुआ मांग रही हो के अब की बार गाडी बंद ना हो !

 मगर . ये क्या ? चाँदनी की कार भैरव चौक के नाम के बोर्ड के ठिक सामने आ कर रुक गई |


 चाँदनी ने बाहर का नजारा देखा तो वो बेहद अँधेरा और डरावना था | जुगनु की टमटमाटी रोशनी के सीवाँ कुछ दिखाई नहीं दे रहा था |

 चाँदनी ने फिर से तवीज उठाया और आँखें बंद कर के भगवान का नाम लेती हुई गाडी स्टार्ट करने में जुट गई |

 गाडी के चाबी को डाई-बाई घुमाकर उसकी उंगलीया तक थक गई थी मगर अब की बार गाडी शुरू होने का नाम ही नहीं ले रही थी |

 एक दो बार फोन भी लगाया मगर वहाँ भी उसे नाकामीयबी मिली वो इतनी डरी हुई थी की गाडी से बाहर निकलने में भी उसके पैर कांप रहे थे |


 तभी ..उसे सामने कुछ दिखा .. सामने से सफेद रंग की कुछ धुंधली-धुंधली आकृति आ रही थी |,

 चाँदनी उसे देख दहल गई और बदन में कंपकंपी होने लगी | वो आकृति जैसे-जैसे आगे आ रही थी वैसे-वैसे एक आकृति से तीन आकृतियाँ हो गई थी |

 काले घने अंधेरे में सफेद रंग साफ-साफ दिख रहा था | चाँदनी उसे देख बस सोच रही थी ये क्या आ रहा है ? सफेद चादर ओढे कोई आदमी ?

 या फ़िर कोई भूत-प्रेत.. ? चाँदनी के पसीने छुटने लगे थे | चाँदनी ने जल्दी से गाडी के शीशे बंद है की नही ये तसल्ली कर ली और वहाँ बैठे-बैठे तवीज को थामे आंखे बंद करके भगवान का नाम जपने लगी |

 अब वो आकृतियाँ चाँदनी के गाडी के आगे पीछे मंडराने लगी थी | सहमी हुई चाँदनी जोर-जोर सांसे लेकर, हलकी सी कनकियों से देख रही थी |

 तभी किसी ने गाडी के शीशे पर जोरदार वार किया | चाँदनी उस तरफ देखा तो मालुम पडा के वो गाडी के शीशे तोडने की कोशीश कर रहे थे |

 चाँदनी गभराके जोर-जोर से चील्लाने लगी - ‘बचाओ , बचाओ !’ चाँदनी चिल्लाती रही और वो शीशे पर वार करते रहे और एक शीशा तोड़ दिया |

  शीशे टुटते ही चाँदनी को कही से मदद मिल जाये इसलिए वो जोर से चिल्लाने लगी - ‘बचाओ, कोई मुझे बचाओ !!’

 किसी ने गाडी का दरवाजा खोल दिया और चाँदनी का हाथ पकद के गाडी से एक झटके में बाहर फ़ेक दिया |

 चाँदनी गाडी से बाहर गीरकर एक पत्थर से आ टकराई | चाँदनी मानो अधमरी सी हो गई थी

 उसने हिम्मत जुटाई और वहाँ से उठ खड़ी हो गई तो उसने देखा के वहाँ तीन सफेद चादर ओढे तीन शख्स थे |

 वो तीनो के चहरे काले, दहशतभरे और भयानक थे और सब हाथ में चक्कू लेकर खड़े थे |

 चाँदनी समझ गई के ये सब लुटेरे है और बिना कुछ बोलें चाँदनी ने सोने-चांदी के जेवर निकालने लगी |



 ‘ये सब ले लो मगर मुझे जाने दो’ – चाँदनी से बिलकते हुई उन लुटेरो से कहा |

 एक लुटेरे ने तुरंत चाँदनी के हाथों से सब जेवर छीन लिए | चाँदनी अभी भी बिकल-बिलक कर बस रोये जा रही थी |

 ‘ये सब तो हम लेंगे ही मगर इतनी लूट काफ़ी नहीं हमारे लिए’ – एक लूटेरे ने चाँदनी के उपर हवस भरी नजर डालते कहा |

 चाँदनी लूटेरो का इरादा समज गई थी और एक सांस लेकर वहाँ से भागी | वो तीनो भी चाँदनी के पीछे भागे |

 मगर सहमी हुई चाँदनी कितने तक भाग पाती ? उन तीनो भैडीये ने आखिरकार चाँदनी को पकद ही लिया |

 ‘बचाओ . बचाओ !’ – चाँदनी पुरी ताकत से चिल्लाई | ‘यहाँ तुम्हें बचानेवाले कोई नहीं आयेगा !


 चिल्लाओ जीतना चिल्लाना हो ऊतना’ – एक लुटेरे ने हँसते हुए कहा | तभी एक लुटेरे पर पिछे से तेज वार होता है | वो लुटेरा वही ढेर हो जाता है |

 चाँदनी को एक आशा की किरण दिखाई देती है | वो दोनो लुटेरे पीछे देखते है की ये वार किसने किया ?

 चाँदनी भी उस तरफ देखती जहाँ से वार हुआ था | वहाँ वो कॉलेज के पांच स्टुडन्ट होते है जीसे कॉलेज पाँच पापी कहके बुलाती थी |

 वो पाँच स्टूडन्ट बचे दो लुटेरे पर झपते है उन्हे मार मारके बेहोश कर देते है | चाँदनी वहाँ सहमी खडी आंखो से आंसु बरसाती बस देखती रही थी

 और सोच रही थी की जिस पाँच पापी को बुरा और गलत समज रही थी वही लोगो ने आज चाँदनी को बुरे हादसे से बचा रहे थे |

 ‘मेडम हम बुरे है मगर इज्जत सब की करते है आप बेफ़िकर होकर जाईये |



 ये बंटी आप को सुरक्षित घर तक छोड़ देगा और हम इन लुटेरो को पुलिस के हवाले कर देगें इन लोगो ने भूत-प्रेत के नाम पर बहुत लूट मचा रखी थी

 अब पुलिस इन्हे मजा चखायेगी – एक स्टुडन्ट ने कहा | ‘मुझे माफ कर देना ! मै तुम लोग को गलत समज नहीं थी मगर तुम ....’

 इन से आगे चाँदनी के मुँह से एक शब्द भी निकल नहीं पाये चाँदनी के आंसु ही थे जो सारी बातें बयां कर रहे थे |

 चाँदनी वहाँ से सुरक्षित होकर घर गई |


Story by

Hindi Stories Blog

मई 31, 2021

Horror story in Hindi - आत्मा से प्यार || Hindi Stories Blog




मै हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी में ऑपरेटर का काम करता हु | मेरा घर कंपनी से 10 किमी दूर है | मेरे पास एक बाइक जिससे मै अपना घर से कम्पनी और कम्पनी से घर का सफर पूरा करता हु | 

एक दिन ऑफिस से घर जा रहा था तो रास्ते में मुझे मेरे कॉलेज [जिसमें मैंने अपनी ग्रेजुएशन पुरी की थी ] के बाहर एक लडकी दिखाई दी, जो मुझे देखकर मुस्करा रही थी | मैंने उसे टालते हुए मै घर की ओर निकल पड़ा | दुसरे दिन फिर वोही लडकी मुझे उसी जगह पर दिखाई दी | वो भी मुस्करा रही थी और मै भी मुस्कुराता हुआ निकल पड़ा | मूझे उसकी प्यारी से मुस्कान से प्यार हो गया था लेकिन कभी रुकने की कोशिश नहीं की | वो लडकी कई दिनों तक मुझे दिखी और एक दिन वो मुझे वहा नहीं दिखाई दी | मै बैचैन हो गया लेकिन मै उसके बारे में कुछ नहीं जानता था और ना कभी बात की थी इसलिए उसका पता भी नहीं लगा सकता था | मई कई दिनों तक उस लडकी के नहीं दिखने से बैचेन रहा | कई बार तो मै कम्पनी से जल्दी निकलकर उसका इन्तेजार भी करता पर वो मुझे नहीं दिखी | 

एक दिन मेरे मोबाइल पर किसी अनजाने नंबर से फ़ोन आया | मैंने फ़ोन उठाया तो एक लडकी बोली | उसने मेरा नाम पूछा और वो मुझसे बात करने लगी और बताया कि मै वही लडकी हु जिसे तुम रोज़ बाइक से गुजरते हुए देखा करते थे | मै अचम्भित रह गया कि इसके पास मेरा नंबर कैसे आया और ये मेरसे क्यों बात कर रही है | लेकिन उसकी मीठी बातो में इतना खो गया कि ये सब बाते भूल गया | 
               
एक दिन उसने मुझे कॉलेज के बाहर मिलने के लिए बुलाया | मै और मेरा दोस्त हम दोनों बाइक पर उससे मिलने को गये क्यूंकि कभी मै लडकी से अकेले नहीं मिला था तो घबरा रहा था | मै और मेरा दोस्त जैसे ही कॉलेज के बाहर पहुचे तो वहा वो लडकी कही पर भी दिखाई नहीं दी | मैंने काफी फ़ोन लगाया लेकिन फ़ोन स्विच ऑफ था |मै घर लौट गया और घर में घुसते ही उसका फोन आया तो मैंने गुस्से से कहा कि हम वहा पर आपका इंतजार कर रहे थे आप क्यों नहीं आयी | तो उसने कहा कि “तुम अपने दोस्त को क्यों साथ लेकर आये थे मुझसे अकेले मिलने आना “| मैंने कहा ठीक है | 

अगलेे दिन सुबह सुबह मैंने उसके फ़ोन लगाया लेकिन उसकी मम्मी ने फ़ोन उठा लिया | मै एक बार तो डर गया लेकिन कॉलेज के प्रोजेक्ट का बहाना कर उससे बात करने को उसकी मम्मी से कहा | उसकी मम्मी ने कहा “पागल हो गये हो क्या प्रिया को मरे तो तीन महीने हो चुके है “| मै हक्का बक्का रह गया और मेरे हाथ से मोबाइल छुट गया और मै बुरी तरह कांपने लगा | मैने सोचा कि जिस लडकी को देख रहा था और जिससे मै बात कर रहा था वो एक आत्मा थी | मुझे फिर भी विश्वास नहीं आया | 

मैंने अगले दिन फिर प्रिया की मम्मी के फ़ोन लगाकर सारी घटना सुनाई तो उन्होंने कहा “मेरी बात पर यकीन ना हो तो मेरे घर आकर देख लो “| मैं प्रिया के घर गया तो प्रिया के फोटो पर माला लगी थी | उसकी माँ ये घटना सुनकर भावुक गो गयी लेकिन उस दिन से मैंने अपनी वो सिम निकालकर फेंक दी और नए नंबर ले लिए और फिर कभी फोन नहीं आया | लेकिन आज भी मै अनजान नंबर से अक्सर सहम जाता हु | मित्रो अगर आपको मेरी आप बीती पसंद आये तो शेयर जरुर करे | ये कहानी मै प्रिया को समर्पित करता हु ।

Story by
Hindi Stories 

रविवार, 30 मई 2021

मई 30, 2021

Sad Love Story in Hindi 2021 - एक गरीब की सच्ची प्रेम कहानी||Hindi Stories Blog

 


दोस्तों आप सब ने आज तक काफी लव स्टोरी फिल्में देखी होगी,प्यार की बहुत सी कहानियां पढ़ी होगी, परंतु आज मैं आपको एक ऐसी दर्द भरी सच्ची प्रेम कहानी बताने वाला हूं, जो शायद दुनिया की सबसे अनोखी प्रेम कहानियों में से एक होगी।और यह कहानी सिर्फ एक लड़के की नहीं है, बल्कि यह उन लाखों करोड़ों लोगों की कहानी है। जो किसी वजह से अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते, और उनके ख्वाब अधूरे ही रह जाते हैं। तो चलिए बिना देर किए कहानी पढ़ते हैं।


अमीर लड़की और गरीब लड़के की सच्ची प्रेम कहानी


एक गांव में का बहुत ही मासूम, खूबसूरत, और अच्छा लड़का रहता था उसके परिवार में उसके मां-बाप भाई-बहन सभी थे। परंतु दुख की बात यह थी कि उसके मां-बाप बहुत गरीब थे। इतना गरीब की बड़ी मुश्किल से उनका गुजारा हो पाता था। वह लड़का पढ़ने में काफी तेज और समझदार था। वह गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ता था। एक दिन की बात है, खेल-खेल में गांव की ही एक खूबसूरत लड़की से उसकी आंखें चार हो गई। और सिर्फ आंखें चार ही नहीं हुई बल्कि वह लड़की पहली नजर में ही उसके दिल की गहराईयों में उतर गई। वह लड़की काफी अमीर घर की इकलौती बेटी थी। वह लड़की भी मन ही मन उस लड़के से प्यार करने लगी। इस तरह वह मासूम लड़का बचपन में ही प्यार की गहराईयों में खो गया। वह उस लड़की से इतना प्यार करने लगा कि उसे देखें बिना उसका जीना मुश्किल हो गया। वह लड़का उस लड़की के प्यार में इतना पागल हो गया कि उसे ना पढ़ने में मन लगता और ना उसे खाने पीने का होश रहता। वह 24 घंटे उसके ही ख्यालों में खोया रहता। खैर दिन तो कैसे भी उसे देखने के चक्कर में कट जाता। परंतु रात भर उसे नींद नहीं आती। रात भर वह बिस्तर पर करवट बदलता रहता कि कब सुबह हो और उसकी झलक मिले। अगर एक दिन भी वह लड़की नजर नहीं आती तो वह अकेले में जाकर रोने लगता था। धीरे धीरे उसका प्यार बढ़ता गया।

                  

उसने ने कई बार अपने प्यार का इजहार करने की कोशिश की मगर कर नहीं पाया। कई बार प्रेमपत्र लिखा लेकिन वह उसे दे नहीं पाया क्योंकि उस लड़की के नजदीक जाते ही उसका दिल जोर-जोर से धड़कने लगता और वह घबराकर अपना इरादा बदल देता। शायद उसके मन में एक डर था कि कहीं वह इंकार न कर दे या उससे नाराज ना हो जाए। वह किसी भी कीमत पर उसे खोना नहीं चाहता था। देखते ही देखते 3 साल बीत गए मगर वे अपने प्यार का इजहार ना कर सके। बस जहां रहते वह एक दूसरे को देखने के बहाने ढूंढते रहते। वह लड़का काफी शर्मिला और संकोची था। शायद इसलिए वह अपने प्यार का इजहार नहीं कर पा रहा था और वह लड़का गरीब था और लड़की अमीर थी शायद यही सोच कर उसकी अपने प्यार का इजहार करने की कभी हिम्मत नहीं हुई। मगर उसका प्यार बिल्कुल सच्चा और पवित्र था। उसने कभी भी उस लड़की के बारे में गलत नहीं सोचा और ना ही उसे कभी गलत नियत से छूने की कोशिश की थी।हां कभी-कभार वे हंसी मजाक कर लिया करते थे परंतु उन्होंने कभी भी एक दूसरे से अपने प्यार का खुलकर इजहार नहीं किया था। इधर धीरे धीरे उस लड़के के घर की आर्थिक हालत बिगड़ने लगी। अपने मां बाप और छोटे-छोटे भाई बहनों का एकमात्र सहारा होने की वजह से उसके ऊपर घर की जिम्मेदारी आ गई थी और वह इस जिम्मेदारी को समझता भी था। अंततः उसके मां-बाप ने उसे पैसे कमाने के लिए शहर भेज दिया।


वह लड़का शहर कमाने तो चला गया लेकिन उसका हाल जल बिन मछली की हो गई। वह 15 साल का लड़का दिन भर काम करता और रात भर उस लड़की की याद में रोता रहता। ऐसे ही करीब 3 महीने बीत गए। एक दिन उसका दिल ऐसा उड़ा कि वह काम छोड़ कर शहर से अपने गांव भाग आया। गांव आकर वह देखता है क्या कि उस लड़की की शादी कल ही होने वाली थी और वह लड़की भी काफी खुश नजर आ रही थी। अब तो उस लड़के को ऐसा लगा कि उसकी सारी खुशियां,सारी दुनिया ही उजड़ गई। लेकिन वह क्या करें एक तरफ प्यार था और एक भाई और एक बेटे का फर्ज था। उसने फैसला कर लिया कि उसे अपने बूढ़े मां बाप और छोटे-छोटे भाई बहनों की खुशी के लिए अपने प्यार की कुर्बानी देनी ही पड़ेगी। अगले दिन उसने किसी से कुछ नहीं कहा और चुपचाप शहर चला गया।उसने उस लड़की को लाख भुलाने की कोशिश की मगर कभी भी उसे भुला नहीं पाया।


आज उस घटना के 10 साल हो गए हैं। उस लड़के की भी शादी हो गई है, बच्चे भी हो गए हैं,और वह अपनी जिंदगी में खुश भी हैं। लेकिन वह लड़का आज भी उस लड़की से उतना ही प्यार करता है, जितना पहले करता था। आज भी जब वह लड़की उसके सपनों में आती है तो वह फूट-फूट कर रोने लगता है। उसके मन में आज भी एक कसक है कि उसने अपने प्यार का इजहार क्यों नहीं किया।आज भी वो उस लड़की से बताना चाहता है कि वह उससे कितना प्यार करता था। आज भी वह उस लड़की से सिर्फ एक बार पूछना चाहता है कि वह उससे प्यार करती थी या नहीं, मगर परिवारिक मर्यादा और सामाजिक दायरे उसे इसकी इजाजत नहीं देते। लेकिन वह उस लड़की से कल भी प्यार करता था, आज भी प्यार करता है, और हमेशा प्यार करता रहेगा।

                    

         

        इस कहानी की सीख


दोस्तों इस कहानी से मैं आप सबको 3 सीख देना चाहता हूं कि अगर आप किसी लड़की से सच्चा प्यार करते हैं तो ज्यादा इंतजार ना करें। जल्द से जल्द उससे इजहार कर दें। क्योंकि वक्त का कोई भरोसा नहीं है कि कब क्या हो जाए। वरना आपको भी जीवन भर एक कसक के साथ जीना पड़ेगा क्योंकि ना तो बीता हुआ समय वापस आ सकता है और ना ही ये जिंदगी दोबारा मिल सकती है। दूसरी बात अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो पहले प्यार को साइड में रखकर, अपने पढ़ाई पर ध्यान दें। अपने लक्ष्य पर ध्यान दें। और अपने जीवन में कामयाब होकर दिखाएं। बड़ा आदमी बन कर दिखाएं नहीं तो यह दुनिया आपका प्यार कभी पूरा नहीं होने देगी क्योंकि ये इस दुनिया का कड़वा सच है कि ये दुनिया जाति और धर्म नहीं बल्कि आपकी हैसियत देखती है। इसलिए इस दुनिया को अपनी हैसियत दिखाना जरूरी है वरना आप की भी प्रेम कहानी अधूरी ही रह जाएगी। तीसरी बात अगर आपको अपने प्यार और अपने परिवार में से किसी एक को चुनना पड़े तो बेशक अपने परिवार को ही चुनना। विशेषकर तब जब पूरा परिवार आप पर ही आश्रित हो। क्योंकि आप अपने मां-बाप के पहला प्यार हो।आपके मां-बाप आपकी खुशी के लिए हजारों कुर्बानियां देते हैं।इस सारी पृथ्वी पर आपके मां-बाप से ज्यादा और कोई आपसे प्यार नहीं कर सकता। इसलिए अपने मां-बाप की खुशी के लिए अपने प्यार को कुर्बान कर देना ही आपके लिए बेहतर होगा।


Story by

Hindi Stories Blog

शनिवार, 29 मई 2021

मई 29, 2021

Sad Love Story in Hindi 2021 - सच्चे प्यार की एहमियत|| Hindi Stories Blog

 

sad love story image, sad love story status

मेरा नाम शेखर है और मैं आज आपको अपनी लव स्टोरी सुनाने जा रहा हूं मेरी लव स्टोरी के बारे में मैं एक चीज कहना चाहूंगा कि ऐसा बहुत लोगों के साथ हुआ है जैसा मेरे साथ भी हुआ मैं पहले बहुत खुश रहता था अपने दोस्तों के साथ बहुत हंसी मजाक करता था।


1 दिन में फेसबुक चला रहा था तो उसपर मुझे एक लड़की की आईडी दिखी Aisha Chaudhary मैंने वैसे ही मजे मजे में उस पर Request send कर दी सेंड करने के बाद 2 दिन के बाद उसने रिक्वेस्ट Accept कर ली। फिर मैंने उसको मैसेज किया 


Hi..


 मैसेज करने के बाद उसका रिप्लाई नहीं आया 2 दिन बाद उसका रिप्लाई आया


 Hello..


हमारी थोड़ी बहुत बात हुई फिर पता नहीं क्या हुआ 2 महीने तक उसका कोई मैसेज कोई रिप्लाई नहीं आया। मैंने भी कोई मैसेज नहीं किया फिर 2 महीने बाद मैं अपने दोस्तों के साथ बाहर घूमने गया हुआ था वहीं पर उसका एकदम से मैसेज आया 


Hello...


 कैसे हो। मैंने उसको कहा बहुत अच्छा तो उसके एक मैसेज आया कि मैं उसकी सिस्टर बोल रही हूं उसने कहा कि मेरी बहन आप से बात करना चाहती है आप मुझे अपना मोबाइल नंबर दीजिए मैंने कहा ऐसे तो मैं अपना मोबाइल नंबर नहीं दे सकता तो उसने कहा आप मेरा मोबाइल ले लीजिए और मुझे कॉल करिए तो मैंने पहले तो बहुत सोचा कि कॉल करूं या ना करूं ।

फिर मैंने हिम्मत करके उस नंबर पर कॉल करें तो मेरी बात हुई Aisha Chaudhary जिसकी आईडी थी उसका नाम था


                  


 Naira


 उसका रियल नेम नायरा था तो उसने मुझे से बात करी हाय हेलो तो उसने कहा कि आप व्हाट्सएप चलाते हो तो व्हाट्सएप डीपी हटा लीजिए स्टेटस व्हाट्सएप मैंने उससे पूछा ऐसा क्यों डीपी क्यों हटा दूं तो उसने कहा मेरा फोन मेरा छोटा भाई भी चलाता है मेरी बहन भी चलाती है तो उनको अगर कुछ शक हो गया तो मेरे मम्मी पापा को बोल देंगे तो मुझे प्रॉब्लम हो जाएगी ।

मैने कहा चलो ठीक है मैं हटा देता हूं डीपी मैंने ऐसा ही किया मैंने डीपी हटा ली डीपी हटाने के बाद हमारी बहुत बात हुई हो तो कम से कम हमने 15 दिन लगातार बात करी हमारी वीडियो कॉल भी होती थी कॉल भी होती थी 20 दिन बाद मैंने उसे प्रपोज करने को सोची और मैंने ऐसा किया उसका मैसेज आया मैंने उसे प्रपोज कर दिया लेकिन उसने मना कर दिया ।

 वो बोली सॉरी पर हम रिलेशन में नही आ सकते मैंने उससे पूछा ऐसा क्यू वो बोली मैं आपको बिलकुल भी टाइम नहीं दे पाऊंगी । मैंने कहा ऐसा क्यों वो बोली मैं हॉस्टल में रहती हूं। वहा पर हमे फोन रखना एलाउड नहीं हैं। तो बिना मोबाइल के मैं आपसे बात नहीं कर पाऊंगी । तो मैंने उसकी बात सुनकर कहा तो क्या हुआ शायद वो मेरी सबसे बड़ी गलती थी🥺🥺🥺 अब सोच रहे होंगे ऐसा क्यों। 


तो फ़िर naira भी बोली चलो ठिक हैं फिर हमारी बात होती रही दिन रात, सुबह – शाम डेली यहीं रूटीन थी हमारी पर एक दिन उसने मुझे कहा अब हमारी बात नहीं हो पाएंगी मैंने कहा ऐसा क्यू वो बोली मैं हॉस्टल जा रही हूं इसलिए मैने कहा कोई बात नहीं जब भी आओगे हॉस्टल से तब बात करेंगे और वो हॉस्टल चली गईं। फिर उसके बाद हमारी एक दो बार बात हुई ।  लास्ट मैसेज उसने मेरे birthday पर किया


Naira message :- Happy Birthday baby I love you 😊so much


मुझे क्या पता था कि ये उसका लास्ट मैसेज था। बस फिर हमारी कभी बात नहीं हुई मैं उसको रोज मैसेज करता था। इस उम्मीद से की कभी तो उसका रिप्लाई आएगा । पर ऐसा कभी नहीं हुआ। 


फ़िर करीब 6 महीने बाद उसकी id से मैसेज आया मैं बहुत खुश हो गया था पर जब मैने बात की तो पता चला उसकी बहन थी। वो बोली मेरी बहन अब आपसे बात नहीं करेंगी। मैंने पूछा ऐसा क्यू बोल रही हो तुम वो बोली Naira का रिश्ता हो गया है। इसलिए वो आपसे अब बात नहीं कर सकती। बस इतना बोलकर वो offline हो गईं । 


और फिर कभी भी हमारी बात नहीं हुई। तब से मेरा प्यार से भरोसा उठ गया और अब मैं बिल्कुल अकेला हूं।


रुकिए अभी स्टोरी खतम नहीं हुई । इस बीच एक और किरदार था उसके बारे में तो मैं बताना भूल गया।😅😅😅😅


मैं कंप्यूटर सेंटर पर कंप्यूटर कोर्स करता था । वहा पर एक लड़की आती थी। जिसका नाम Chetna था वो मुझे लेकर बहुत केयरिंग थी उसकी बातो से लगता था की वो मुझसे प्यार करती थी । एक दिन उसे पता चल गया की मैं naira नाम की किसी लड़की से प्यार करता हूं। उस दिन से उसने सेंटर आना छोड़ दिया। मुझसे दूर हो गई मैं भी कितना पागल था जो एक ऐसी लड़की के लिए जिसे मैंने कभी देखा भी नहीं था उसके लिए Chetna का सच्चा प्यार ठुकरा दिया 🥺🥺😭😭


इस कहानी से हमे सिख मिलती हैं के हमे सच्चे रिश्तों की हमेशा कदर करनी चाहिए । नहीं तो आखिर में आप बिलकुल अकेले रह जाते हैं। दुख बाटने के लिए कोई भी नहीं रहता आपके पास।।।


अगर आपको स्टोरी पसंद आए तो शेयर जरुर करना।।।

🙏🙏🙏🙏🙏


Story by
Hindi Stories Blog

मई 29, 2021

Motivation Story in Hindi 2021 - रिश्तों की कदर करनी चाहिए||Hindi Stories Blog



एक बार की बात है. एक राह चलते फकीर से एक लड़के ने पूछा-- "बाबा! मैंने कई जगह पढ़ा है और कई लोगों से सुना भी है, कि 'सच्चा प्यार बहुतो को नसीब नहीं होता'. मैं यह जानना चाहता हूं कि- लोग इस बात को क्यों बोलते है? लेखक! क्यों इस बात को अपनी किताबों में शब्दों के माध्यम से गढते हैं? इस बात में कितनी सच्चाई है? अगर आप मुझे बता सकते हैं, तो कृपया मेरा मार्गदर्शन करें.


उस वृद्ध फकीर ने लड़के की बातों को गौर से सुनकर गहरी सांस लेते हुए कहा-- "बेटा! एक काम करो तुम्हारे घर के पास जो फूलों का बगीचा है, उस बगीचे से मुझे वहां का सबसे सुंदर फूल लाकर दो. मैं तुम्हारे हर सवाल का संतोषजनक उत्तर दूंगा".


लड़के ने फकीर की शर्त मान ली और बगीचे से फूल लेने के लिए चला गया. कुछ समय के बाद वह लड़का खाली हाथ लौट कर वापस आ गया. उसके हाथ में किसी भी प्रकार का कोई फूल नहीं था. जब फकीर ने लड़के से पूछा कि-- "फूल कहां है"? 


तो लड़के ने कहा-- "बाबा! जब बगीचे में पहुंचा था, तो मुझे शुरुआती पेड़ों पर बहुत ही सुंदर फूल मिल गया था. लेकिन मैं उससे भी अच्छे फूल की तलाश में पूरे बगीचे में भटकता रहा. जब मुझे कहीं भी उससे अच्छा फूल नहीं मिला, तब मैं उसी फूल को लेने के लिए वापस आया. लेकिन तब तक उस फूल को कोई और ले जा चुका था और मुझे खाली हाथ लौट कर वापस आना पड़ा".


लड़के की पूरी बात सुनने के बाद, फकीर ने मुस्कुराते हुए कहा-- "बेटा! ठीक ऐसा ही हमारी जिंदगी में भी होता है. कई लोग हर समय खुद के पास जो है उससे बेहतर खोजने में अपना समय व्यर्थ करते रहते हैं. लेकिन उनको यह पता नहीं होता कि जिस बेहतर प्यार या रिलेशनशिप को वह बाहर खोज रहे हैं, वह उनके पास पहले से है. जब तक उनको इस चीज का एहसास होता है, तब तक काफी देर हो चुकी होती है और बेहतर खोजने के चक्कर में वो हर तरफ से वंचित रह जाते हैं".


                  

किसी ने सच ही कहा है कि-- "सच्चा प्यार बहुतो को नसीब नहीं होता". इसीलिए अपने पुराने संबंधों की कद्र करना सीखिए. यह बात सुनकर लड़के की आंखों में एक अलग सी चमक आ गई. शायद उसे दुनिया का सबसे अनमोल सबक मिल चुका था. शायद उसे रिश्तो को निभाना गया था. वह लड़का मुस्कुराते हुए अपने घर वापस चला गया और फकीर ने भी अपना रास्ता लिया.


पोस्ट पसंद करते है तो जरूर शेयर करें ।


Story by

Hindi Stories Blog

शुक्रवार, 28 मई 2021

मई 28, 2021

love story in hindi 2021 - स्कूल में पढ़ते समय प्यार हुआ||Hindi Stories Blog


मेरा नाम रीतिका है और मै हरियाणा से हूँ। मै आप सभी से मेरी Love Story शेयर करने जा रही हूँ। जब मै 12th क्लास मे थी तब मुझे Life का पहला प्यार हुआ था। उसका नाम सुशील था और वह हमारे घर के पास ही रहता था। मैंने जब उसको पहली बार देखा तभी उससे प्यार हो गया। वो बहुत Smart था और उसका स्वभाव भी बहुत अच्छा था। वो सभी से बहुत अच्छे तरीके से बात करता था। मेरा बस यही मन करता था कि मै ही उसको सब कुछ बता दूँ, क्योंकि मुझे डर लगता था कि कहीं कोई और ना उसको Propose कर दे।

 एक एकना बीत गया और मै बस उसको Propose करने का मौका ढूंढती रही। एक दिन जब सुशिल Coaching Center पर जा रहा था तो मै भी Scooty से उसके पीछे-पीछे गयी और उससे थोड़ी दूर जाने के बाद मैंने अपनी Scootyरोक ली और जब सुशिल आया तो मैंने उससे कहा कि मेरी Scooty Start नही हो रही है Please आप Start कर दो। तब सुशिल ने Bike खड़ी करी और मेरी Scooty को एक बार मे ही Start कर दी और मुझसे कहा कि Start हो तो गयी। मुझे हंसी आ रही थी और मन मे सोचा कि खराब ही कब थी Scooty जो Start नही होयेगी। उसके बाद मैंने सुशिल को Thank You बोला और हम दोनों चले गए। मुझे बहुत दुःख हुआ कि मै पहले दिन उसको अपने दिल की बात नही बता पायी।

                 


उसके अगले दिन जब मै स्कूल से आ रही थी तो रास्ते मे सुशिल मिला और उस दिन तो सुशिल ने खुद ही मुझसे बोला कि तुम्हारा नाम क्या है। मैंने बता दिया। फिर सुशिल मेरे बारे मे सब पूछने लगा कि कहा रहते हो, कोनसी क्लास मे पढ़ते हो Etc. फिर हम दोनों अपने घर चले गए। मुझे उस दिन बहुत ख़ुशी हो रही थी कि मैंने सुशिल से इतनी सारी बाते करी। उसके बाद 10-15 दिन गुजर गए और मैंने सुशिल को नही देखा क्योंकि वो शहर से बाहर चला गया था। तब मै बहुत परेशान हुई और तब मैंने उसे Facebook पर सर्च करने की सोची। जब मैंने Facebook पर उसका नाम लिखा तो सबसे ऊपर उसी की Profile थी। मै बहुत खुश हो गयी और उसके पास Friend Request भेजकर Messege भी कर दिया। फिर 2 घण्टे बाद सुशिल का Reply आया और मै बहुत खुश हो गयी।


 


उसके बाद हम दोनों मे बहुत बातें होने लगी और हम उसकी तरफ से बहुत अच्छे दोस्त बन गए। लेकिन मै तो उसे प्यार करती थी। अब हमें बात करते हुए 2 Months हो गए थे और एक दिन सुशिल ने मुझे कहा कि रीतिका मै तुमसे कुछ कहना चाहता हूँ। तो मैंने कहा कि बोलो क्या कहना है। तब सुशिल ने कहा कि वो मुझसे प्यार करता है। यह सुनकर मेरी आँखों मे ख़ुशी के आंसू आ गए और मैंने भी उसे I Love You कह दिया। तब से हमारे प्यार कहानी शुरू हो गयी और अगले 4 साल तक हमारी बातें होती रही और पढ़ाई पूरी होते ही हम दोनों ने शादी कर ली


Story by Hindi Stories Blog



मई 28, 2021

Real Sad Love story in Hindi 2021 - एक लड़के की अधूरी प्रेम कहानी||Hindi Stories Blog

 


 हमारे वो दिन कितने प्यारे थे। उन बीतें हुए दिनों को याद करके ऐसा लगता है कि आज भी वो मेरे साथ है।


 मैं एक लड़की से बहुत प्यार करता था और वो भी मुझसे बहुत प्यार करती थी। मै उस समय 12th में था और सोनम B.Com 1st Year में थी। मैंने सोनम को जिस दिन से देखा था, मुझे तो उसी दिन से उससे प्यार हो गया था। सोनम Scooty चलाते हुए बहुत ही Cute लगती थी। और साथ में उसके सुनहरे बालों को देखकर लगता था कि जैसे कोई परी आसमान से निचे आ गयी हो। मैंने सोनम को पहली बार तब देखा था जब मै School से घर की तरफ आ रहा था और वो Scooty से कही जा रही थी। मैंने सबसे पहले तो उसका नाम और उसका घर पता किया। तब मुझे पता चला कि उसका नाम सोनम है और उसका घर भी ज्यादा दूर नही था।


 फिर मै और एक मेरा दोस्त हम दोनों Daily Evening में उनके घर की तरफ जाते थे। पता नही क्यों जब तक मै उसे देख नही लेता था तब तक मेरे दिल को चैन नही आता था।


 


ऐसे ही करते-करते 1 महीना गुजर गया और अब तक मैंने सोनम को कुछ भी नही बोला। दरअसल मैंने कभी किसी लड़की से बात नही की थी इसलिए मुझे लड़कियो से बात करने में डर सा लगता था। फिर एक दिन मैंने थोड़ी हिम्मत करके सोनम की Scooty के पीछे-पीछे गया और जब उसे लगा कि मै उसका पीछा कर रहा हूँ तो उसने Scooty रोककर मुझे बोला- तुम कौन हो और मेरा पीछा क्यों कर रहे हो। मैंने कुछ Reply नही दिया क्योंकि मै बहुत डर गया था। उसके बाद वो चली गयी और मै भी अपने घर आ गया। तभी मैंने मेरे दोस्त को बुलाया और उसको सारी बातें बताई। मेरी बातें सुनकर वो हँसने लगा और कहा कि अब आगे का सारा काम मुझे करने दे। मैंने मेरे दोस्त से कहा कि जल्दी से कर जो भी करना है।


 


उसके Next Day मेरे दोस्त ने मुझे एक T-Shirt लाकर दी। जिसके Back Side पर लिखा था- I Love You और फिर मैंने वो T-Shirt पहनी और हम दोनों फिर से निकल पड़े सोनम की Scootyका पीछा करने। लेकिन इस बार थोड़ी देर पीछा करने के बाद हम उसके आगे आ गए ताकि वो मेरी T-Shirt के पीछे लिखा हुआ “I Love You” पढ़ ले। जैसे ही उसने “I Love You” पढ़ा तो उसने Scooty हमारे Side में लगा ली और बोली कि एक बार मेरे पीछे-पीछे आओ। मै तो डर गया कि पता नही गुस्से में अब ये हमे कहा ले जायेगी। फिर हम उसके पीछे-पीछे जाने लगे। सोनम हमे एक सुनसान जगह पर ले गयी। सोनम को डर नही लग रहा था क्योंकि उसे पता था कि हम उसको कोई नुक्सान नही पहुचायेंगे। तभी उसने Scooty रोकी और हमे पास बुलाया और कहा कि अब बताओ क्या बात है, तुम क्यों रोज मेरे पीछे-पीछे आते हो। मै तो कुछ नही बोला और फिर तभी मेरे दोस्त ने सोनम से कहा कि “मै जा रहा हूँ, तुम दोनों बात कर लो।” मैंने जल्दी से सोनम को “I Love You” बोल दिया और पीछे की तरफ मुड़ गया। तभी सोनम मेरे आगे आई और बोली कि “I Love You” कहने का इतना Cute तरीका कहा से सीखा और वो हँसने लगी। तभी मुझे लगा कि बात बन गयी और मै तो बहुत खुश हो रहा था।

               

                

 


अब मेरा भी थोडा सा डर खत्म हो चूका था। सोनम अपने-आप ही मुझसे सबकुछ पूछ रही थी। But जब उसे पता लगा कि मै 12th Class में हूँ तो वो हँसने लगी और बोली कि तुम मुझसे 1 साल छोटे हो और तुमको मुझसे प्यार हो गया। मैंने भी Sad सा मुह बनाकर कह दिया कि अगर आप मेरा Proposal Accept नही करोगे तब भी मुझे बुरा नही लगेगा, But Please मेरी Friend तो बनकर रह सकते हो ना। तो सोनम ने कहा कि मुझे 1 दिन का Time चाहिए और मुझे तुम्हारा नम्बर दो। और मैंने नम्बर दे दिया, But सोनम ने उसका नम्बर मुझे नही दिया।


 


फिर अगले दिन सोनम College में थी और उसने मेरे पास Call की। पहले तो Unknown नम्बर देखकर मैंने Call नही उठाई, But जब बार-बार Call आने लगी तो मैंने Call उठा ली। तभी लड़की की आवाज़ सुनकर मुझे पता लग गया कि ये तो Sonam ही है। मै बहुत खुश हुआ। उसके आगे को बातें मै निचे लिख रहा हूँ।


Sonam- अच्छा क्या कर रहे हो, मैंने तुमको Disturb तो नही किया ना।


Me- नही नही यार। मै तो आपकी ही Call का Wait कर रहा था।


Sonam- सबसे पहले तो तुम मुझे आप मत बोलो।


Me- क्यों?


Sonam- पागल “I Love You”


 


मैंने तभी Call काट दिया और अपने-आप ही आँखों से आंसू आ गए। तभी सोनम का Messege आया कि अमित हमारे College में आ जाना और फिर हम दोनों साथ में घर चलेंगे। फिर उस दिन साथ में घर गए।


 


हम दोनों रात में बहुत बातें करते थे। ऐसा ही 2 साल तक चलता रहा। हम दोनों को बिना बात किये तो नींद भी नही आती थी। और 2 साल बाद सोनम B.Com करने के बाद शिमला चली गयी, क्योंकि सोनम का घर शिमला में था। यहाँ तो वो उसकी बुआ के घर रहती थी। जब सोनम यहाँ से गयी तो मुझे बहुत दुःख हुआ। उसने मुझे जाने से पहले मिलने के लिए भी बुलाया था। सोनम के शिमला जाने के बाद भी हम दोनों बात किया करते थे।


 


उसके 2 महीने बाद सोनम के घरवाले उसके लिए लड़का ढूंढने लगे। सोनम ने जैसे ही मुझे ये शादी वाली बात बताई तो मै बहुत परेशान हो गया। सोनम ने मुझे कहा कि “तुम परेशान ना हो, मै एक बार घरवालो से तुम्हारे बारे में बात करती हूँ।” उसके बाद सोनम ने मुझे बताया कि उसके घरवाले उसकी बात नही मान रहे है। मै तो बहुत ही रो रहा था। अब मुझे लगने लगा था की सोनम अब चली जायेगी मुझे अकेला छोड़कर।


Story by

Hindi Stories Blog

 


उसके कुछ दिनों बाद सोनम के घरवालो ने उसकी शादी कर दी। सोनम बाद में भी मुझसे बात करती थी But एक दोस्त की तरह। ऐसे तो वो लड़का अच्छा था। वो भी उसकी बहुत Care करता था। But मुझे तो बहुत दुःख होता था कि सोनम मेरी क्यों नही हो पायी। बस मैं हमेशा भगवान से यही कहता कि जब सोनम को मेरा बनाना ही नही था तो हमे मिलवाया ही क्यों था।

मई 28, 2021

पानी के बदले मौत - Horror story Blog 2021||Hindi Stories Blog



 मित्रो मेरा नाम गजेन्द्र प्रजापत है मै राजस्थान का रहने वाला हु | मै आज जो आपको किस्सा सुनाने जा रहा हु वो आज से 10 साल पहले मेरे साथ घटी | दोस्तों आपने सुना होगा कि रात को पानी पास रखकर सोना चाहिए | ये मेरी कहानी पानी पर आधारित है | आज से 10 साल पहले मै अपने मामा के यहा जैसलमेर गया | वहा जाकर पता चला कि यहा तो 2 साल से अकाल पड़ा है और पानी लेने के लिए 5 किलोमीटर जाना पड़ता है | मामा मामी से मिलने के बाद मेरे मामा का लड़का और मै पानी लेने के लिए चल पड़े | रास्ते मे पैदल चलते हुए थक गए थे और एक जगह बैठ गए | तब उसने एक किस्सा सुनाया कि पिछले साल पानी की वजह से एक औरत का बच्चा रो रहा था और वो काफी बीमार था इसलिए वो पानी मांगने हमारे गाँव में आयी लेकिन उसको किसी ने पानी नहीं दिया | जब वो वापस लौट रही थी तो रास्ते में उसको ठाकुर के घर पर पानी दिखा तो उसने बिना पूछे पानी पीने की कोशिश की | जब उसको ठाकुर ने देखा तो वो गुस्से से आग बबूला हो गया और कुदाली लेकर उस औरत की तरफ दौड़ा | उस औरत ने भागने की कोशिश की लेकिन वो गिर गयी | ठाकुर ने बिना आव ताव देखे कुदाली से उस औरत की हत्या कर दी | उसके एक दिन बाद उस बच्चे की भी बिना पानी के मौत हो गयी | कुछ दिनों बाद खबर आयी कि उसी कुदाली से ठाकुर को भी किसी ने मार दिया और धीरे धीरे उसके पुरे परिवार को किसी अनजानी ताकत ने मौत के घाट उतार दिया यह किस्सा सुनने के बाद हम दोनों पानी लेकर वापस गाँव की तरफ लौटने लगे | हल्का हल्का अँधेरा हो चुका था | अचानक हमारे सामने एक बच्चा आया और पानी मांगने लगा | लेकिन इतनी दूर से पानी लाने के कारण हमने उसे मना कर दिया |       

                   

घरर पहुचकर मैंने खाना खाया उअर पेड़ के नीचे पलंग पर सो गया | अचानक रात को वोही बच्चा मेरे सामने आया और पानी मांगने लगा | मैंने ध्यान नहीं दिया और गुस्से से उसे कहा कि चले जाओ | और मेरे सामने वो औरत दिखाई दी | अचानक मै उठ गया और देखा वहा कोई नहीं था | मैंने सोचा कोई सपना आया होगा | फिर रात को २ बजे के आस पास मै पेशाब करने के लिए खुले मैदान की तरफ गया | और मुझे पानी शब्द सुने दिया | मैंने सोचा मामी होगी | फिर मै वापस पंलंग की तरफ लौटा ही था कि अचानक फिर पानी शब्द सुनाई दिया | अब मै गुस्से से आग बबूला हो गया और कहा कौन है सामने आओ अभी पानी देता हु इतना कहते ही मेरे पीछे किसी के होने का अनुभव हुवा तो मैंने पीछे मुडकर देखा तो एक औरत कुदाली लेकर खडी थी | मै डर के मारे बहुत जोर से भागा और रस्ते में एक पत्थर से ठोकर लगने से नीचे गिर गया | उसके बाद जो हुआ वो चमत्कार से कम नहीं था | उस रात हल्के बादल थे और अचानक कुछ पानी की बुँदे उस औरत पर पड़ी और वो औरत गायब हो गयी | मै अपनी जान बचाने के लिए प्रभु को धन्यवाद देने लगा | अगले दिन ही सुबह जल्दी 5 बजे मैंने अपने घर मकराना जाने की ठान ली | मै अपने मामा मामी को बिना बताये निकल पड़ा | स्टेशन पर पंहुचा और बैठे हुए मैंने देखा कि बच्चा रो रहा था | मै घबरा गया लेकिन वो औरत पास आयी और पानी मांगने लगी | मेरे को पानी चाहिए था लेकिन मैंने अपनी बोतल से उस औरत और बच्चे को पानी पिला दिया | उसके बाद रेल आ गयी और मै अपने घर पहुच गया | उसके बाद से मै हमेशा पानी अपने पास रखकर सोता हु |


Story by Hindi Stories Blog





गुरुवार, 27 मई 2021

मई 27, 2021

मैं उससे पहली बार जिम में मिली : a sad real Hindi love story

 




हेलो फ्रेंड्स, मेरा नाम हिमानी है. मैं आपको अपनी  real love story   शेयर  कर रही हूँ. वेट, ये दर असल मेरी स्टोरी भर है, क्यूंकि love story स्टोरी ये शायद बन नही पाई……!! मुझे याद है जब मैं 18 साल की थी मेरा क्लास 12 का रिज़ल्ट आया जिसमें मेरे मार्क्स अच्छे नही थे, घर में भी काफ़ी टेंशन रहता था।  पापा और मम्मी की भी काफ़ी लड़ाई होती थी। मैं अपने आप को काफ़ी अकेला महसूस करती थी। मुझे हमेशा ऐसा लगता था की मेरी केयर करने वाला कोई नही है…  

 मुझे याद है वो 12  अगस्त का दिन जिस दिन मैं पहली बार राज से मिली थी। मैं राज से पहली बार अपने जिम में मिली थी. राज एक दम हृतिक रोशन जैसा दिख रहा था. वो गोरा, लंबा और  इकहरे बदन का  लड़का था, उसका फिज़ीक बहुत ही ज्यादा अट्रॅक्टिव था…!! 

                    

 मैं अक्सर जिम अपनी  टेंशन से दूर रहने के लिए  जाया करती थी, जहाँ मेरे काफ़ी दोस्त भी बन गये थे। मैने  राज से काफ़ी बार बात करने की कोशिश भी की पर कभी हिम्मत ही नही हो पाई। राज भी मुझे देखता रहता था पर उसने भी कभी कुछ नहीकहा एक दिन जब जिम का अक्वा गार्ड  खराब हो गया था और मैं पीने के लिए पानी ढूंड रही थी तो राज मेरे लिए पानी लेकर आया और उस दिन हमने पहली बार बात की. शायद राज भी मुझे पसंद करता था .. खैर, उस दिन से हम रोज बातें करने लगे। एक दिन हमारी जिम में पार्टी थी जहाँ मैने  और राज ने बैठ कर काफ़ी बातें शेयर की और इस तरह अब हम काफ़ी अच्छे दोस्त बन गये और काफ़ी बातें करने लगे, और राज ने मुझसे कहा भी कि वो मुझे पसंद करता है। पसंद तो मैं भी उसको करती थी पर उस समय मैं  कुछ बोल नही पाई….  

 एक दिन जिम में वर्क आउट करते समय मैं पता नही कैसे बेहोश हो गयी। जब मेरी आँख खुली तो मैं हॉस्पिटल में थी जहाँ मुझे राज ही लेकर आया था. वो डॉक्टर से कुछ बात कर रहा था. शायद डॉक्टर ने उससे कहा की मुझे ब्लड की ज़रूरत है और उसने देने से मना कर दिया. उस समय मैं  कुछ समझ नही पाई. जब मैने   कुछ दिन बाद राज से उसके ब्लड ना देने का रीज़न  पूछा तो उसने मुझे यह कह कर बताने से मना कर दिया की यह उसकी लाइफ है और यह उसकी मर्ज़ी है कि  वो किसी को ब्लड दे या नही.  मुझे यह सुनकर  थोडा बुरा तो लगा पर मैं अभी भी राज से प्यार करती थी इसलिए मैने  इग्नोर कर दिया.  कुछ दिनों बाद मैने  जिम जाना  छोड़ दिया और अब मेरी और राज की बातें  ज्यादा नही हो  पाती थी  क्यूंकि  अब हम कम ही मिल पाते थे.  

 एक दिन जब मैं अपने मम्मी पापा के साथ कार से कहीं जा रही थी तो हमने रास्ते में एक एक्सीडेंट देखा और अनफॉर्चुनेट्ली वो  एक्सीडेंट राज का ही हुआ था. राज को उस हालत मैं देख कर मैं काफ़ी दुखी हो गयी. खैर हम उसको वहाँ से हॉस्पिटल ले गये जहाँ  5 घंटे के ऑपरेशन के  बाद राज को डॉक्टर्स ने बचा लिया. अगले ही दिन मैं दुबारा राज से मिलने हॉस्पिटल गयी. राज अपने बेड पर लेटा हुआ था. मुझे देख कर उसने मुझे एक गोल्डन रिंग दी और  कुछ  कहा।  शायद उसने मुझे ” आई  लव यू  ” कहा था. मैं काफ़ी खुश थी उस दिन राज से मिल कर…  

 अगले दिन उस हॉस्पिटल से मेरे घर पर फोन आया और डॉक्टर्स ने कहा की ‘राज कीडेथ हो गयी है  क्यूंकि उसका ब्लड इन्फेक्टेड था, जिस के कारण उसकी पूरी बॉडी में इन्फेक्शन हो गया था, राज की  डेथ के बारें में सुन कर मैं पागल से हो गयी थी. मुझे यकीन नही हो रहा था  कि राज मुझे  छोड़ कर चला गया है.  

 आज राज मेरा पास नही है पर मुझे उसके साथ जिम में बिताए हुए वो  कुछ दिन हमेशा याद रहेंगे. राज तो हमेशा के  लिए  चला गया पर उसका प्यार हमेशा मेरे साथ रहेगा ……!!  

 आई लव यूं  राज….!! 

बुधवार, 26 मई 2021

मई 26, 2021

horror story in hindi 2021 - अच्छा भूत||Hindi Stories Blog

 


कुफरी में स्कीइंग का लुफ्त उठाने और पूरा दिन मौज मस्ती करने के पश्चात कुमार, कामना, प्रशान्त और पायल शाम को शिमला की ओर बीएमडब्लू में जा रहे थे।,

 सर्दियों के दिन, जनवरी का महीना, शाम के छ: बजे ही गहरी रात हो गई थी।

 गोल घुमावदार रास्तों में अंधकार को चीरती, पेडों के झुरमुठ के बीच कार चलती जा रही थी।

 सैलानी ही इस समय सडकों पर कार चलाते नजर आ रहे थे। टूरिस्ट टैक्सियां भी वापिस शिमला जा रही थी।

 कुफरी की ओर इक्का दुक्का कारें ही जा रही थी। बातों के बीच चारों शिमला की ओर बढ रहे थे। लगभग आधा सफर कट गया था

 कार स्टीरियो की तेज आवाज में हंसी ठिठोली करते हुए सफर का आनन्द उठाते हुए समय का पता नही चल रहा था।

 झटके मारते हुए कार क्यों चला रहे हो?” प्रशान्त ने झटकती हुई कार में झूलते हुए कुमार से पूछा।

 “प्रशान्त भाई, मैं तो कार ठीक चला रहा हूं, मालूम नही, यह अचानक से झटके क्यों खा रही है?” कुमार ने झटके खाती कार को संभालते हुए कहा।

 “कार को थोडा साईड करके देख लेते हैं। “हो सकता है, कि डीजल में कचरा आ गया हो, थोडी रेस दे कर देखता हूं, कि कार रिदम में आ जाए।

 “ कुमार ने क्लच दबाते हुए कार का ऐक्सीलेटर दबाया, लेकिन कोई खास कामयाबी नही मिली, कार झटके खाती हुई रूक गई।

  “अब क्या करे?” चारों के मुख से एक साथ निकला। सभी सोचने लगे, कि काली रात के साए में कुछ भी नजर नही आ रहा था,

 सोने पे सुहागा तो धुन्ध ने कर दी थी। धीरे धीरे धुन्ध बढ रही थी। ठंडक भी धीमे धीमे बढ रही थी। कार सडक की एक साईड पर खडी थी।

 इक्का दुक्का कार, टैक्सी आ जा रही थी। “प्रशान्त बाहर निकल कर मदद मांगनी पडेगी। कार में बैठे रहने से कुछ नही होगा।

 कार तो हम चारों का चलाना आता है, लेकिन कार के मैकेनिक गिरी में चारों फेल है। शायद कोई कार या टैक्सी से कोई मदद मिल जाए।

 “ कह कर कुमार कार से बाहर निकला। एक ठंडे हवा के तेज झोके ने स्वागत किया। शरीर में झुरझरी सी फैल गई।

प्रशान्त भी कार से बाहर निकला। पायल और कामना कार के अंदर बैठे रहे। ठंड बहुत अधिक थी

 दिल्ली निवासियों कुमार और प्रशान्त की झुरझरी निकल रही थी। दोनों की हालात दयनीय होने लगी।

 “थोडी देर खडे रहे तो हमारी कुल्फी बन जाएगी।“ कुमार ने प्रशान्त से कहा।

 “ठीक कह रहे हो, लेकिन कर भी क्या सकते है।“ प्रशान्त ने जैकेट की टोपी को ठीक करते हुए कहा।                                              

“लिफ्ट मांग कर शिमला चलते है, कार को यहीं छोडते है। सुबह शिमला से मैकेनिक ले आएगें।“ कुमार ने सलाह दी।

 “ठीक कहते हो।“ रात का समय था। गाडियों की आवाजाही नगण्य थी। काफी देर बाद एक कार आई।

 उनको कार के बारे में कुछ नही मालूम था, वैसे भी कार में पांच सवारियां थी। कोई मदद नही मिली।

 दो तीन कारे और आई, लेकिन सभी में पूरी सवारियां थी, कोई लिफ्ट न दे सका। एक टैक्सी रूकी।

 ड्राईवर ने कहा, जनाब मारूती, होंडा, टोएटा की कार होती तो देख लेता, यह तो बीएलडब्लू है, मेरे बस की बात नही है।

 एक काम कर सकते हो, टैक्सी में एक सीट खाली है, पति, पत्नी कुफरी से लौट कर शिमला जा रहे हैं।

उनसे पूछ तो, तो एक बैठ कर शिमला तक पहुंच जाऔगे। वहां से मैकेनिक लेकर ठीक करवा सकतो हो। टैक्सी में बैठे पति, पत्नी ने इजाजत दे दी।

  कुमार टैक्सी में बैठ कर शिमला की ओर रवाना हुआ। प्रशान्त कार में बैठ गया। प्रशान्त पायल और कामना बातें करते हे समय व्यतीत कर रहे थे।

 धुन्ध बढती जा रही थी। थोडी देर बाद प्रशान्त पेशाब करने के लिए कार से उतरा। कामना, पायल कार में बैठे बोर हो गई थी।,

मौसम का लुत्फ उठाने के लिए दोनों बाहर कार से उतरी। कपकपाने वाली ठंड थी।

 “कार में बैठो। बहुत ठंड है। कुल्फी जम जाएगी।“ प्रशान्त ने दोनों से कहा।

 “बस दो मिन्ट मौसम का लुत्फ लेने दो, फिर कार में बैठते हैं।“ पायल और कामना ने प्रशान्त को कहा। “भूतिया माहौल है। कार में बैठते है।“ प्रशान्त ने कहा।

 प्रशान्त की बात सुन कर पायल खिलखिला कर हंस दी। “भूतिया माहौल नही, मुझे तो फिल्मी माहौल लग रहा है।

 किसी भी फिल्म की शूटिंग के लिए परफेक्ट लोकेशन है। काली अंधेरी रात, धुन्ध के साथ सुनसान पहाडी सडक।

 हीरो, हीरोइन का रोमांटिक मूड, सेनसुएस सौंग। कौन सा गीत याद आ रहा है।“

 “तुम दोनों गाऔ। मेरा रोमांटिक पार्टनर तो मैकेनिक लेने गया है।“ कामना ने ठंडी आह भर कर कहा।

 तीनों हंस पडे। तीनों अपनी बातों में मस्त थे। उनको मालूम ही नही पडा, कि कोई उन के पास आया है।

 एक शख्स जिसने केवल टीशर्ट, पैंट पहनी हुई थी, प्रशान्त के पास आ कर बोला “आपके पास क्या माचिस है?”

 इतना सुन कर तीनों चौंक गए। जहां तीनों ठंड में कांप रहे थे, वही वह शख्स केवल टीशर्ट और पैंट पहने खडा था, कोई ठंड नही लग रही थी उसे।

 प्रशान्त ने उसे ऊपर से नीचे तक गौर से देख कर कहा। “आपको ठंड नही लग रही क्या?”

 उसने प्रशान्त के इस प्रश्न का कोई उत्तर नही दिया बल्कि बात करने लगा “आप भूतिया माहौल की अभी बातें कर रहे थे।

 क्या आप भूतों में विश्वास करते हैं? क्या आपने कभी भूत देखा है?”

 “नही, दिल्ली में रहते है, न तो कभी देखा है और न कभी विश्वास किया है, भूतों पर।“ प्रशान्त ने कह कर पूछा, “क्या आप विश्वास करते है?“

 “हम पहाडी आदमी है, हर पहाडी भूतों को मानता है। उन का अस्तित्व होता है।“

 उस शख्स की भूतों की बाते सुन कर कामना और पायल से रहा नही गया। उनकी उत्सुक्ता बढ गई।,

 “भाई, कुछ बताऔ, भूतों के बारे में। फिल्मी माहौल हो रखा है, कुछ बात बताऔ।“,

 उस शख्स ने कहा “देखिए, हम तो मानते है। आप जैसा कह रहे हैं, कि शहरों में भूत नजर नही आते, हो सकता है, नजर नहीं आते होगें

 मगर पहाडों में तो हम अक्सर देखते रहते है। “कहां से आते है भूत और कैसे होते हैं, कैसे नजर आते है।“ प्रशान्त ने पूछा।

 उस शख्स के हाथ में सिगरेट थी, वह सिगरेट को हाथों में घुमाता हुआ बोला “भूत हमारे आपके जैसे ही होते हैं। वे रौशनी में नजर नही आते है।“

 “होते कौन है भूत, कैसे बनते है?“ पायल ने पूछा। “यहां पहाडों के लोगों का मानना है, कि जो अकस्मास किसी दुर्घटना में मौत के शिकार होते है

 या फिर जिनका कत्ल कर दिया जाता है, वे भूत बनते है।“ उस शख्स ने कहा। “क्या वे किसो को नुकसान पहुंचाते है, मारपीट करते हैं?” प्रशान्त ने पूछा।

 “अच्छे भूत किसी को कुछ नुकसान पहुंचाते है। अच्छा मैं चलता हूं। सिगरेट मेरे पास है। आप के पास माचिस है, तो दीजिए, सिगरेट सुलगा लेता हूं।

 “ उस शख्स ने कहा। प्रशान्त ने लाईटर निकाल कर जलाया। उस शख्स ने सिगरेट सुलगाई। लाईटर की रौशनी में सिर्फ सिगरेट नजर आई

 वह शख्स गायब हो गया। लाईटर बंद होते ही वह शख्स नजर आया। तीनों के मुख से एक साथ निकला – भूत।

 तीनों, प्रशान्त, पायल और कामना का शरीर अकड गया और बेसुध होकर एक दूसरे पर गिर पडे।

 अकडा शरीर, खुली आंखें लगभग मृत्य देह के सामान तीनों मूर्क्षित थे। वह शख्स कुछ दूरी पर खडा सिगरेट पी रहा था।

 तभी वहां आर्मी का ट्रक गुजरा। उसने ट्रक को रूकने का ईशारा किया। ट्रक ड्राईवर उसे देख कर समझ गया, कि वह कौन है।,

 ट्रक से आर्मी के जवान उतरे और तीनों को ट्रक पर डाला और शिमला के अस्पताल में भरती कराया।

 कुछ देर बाद कुमार कार मैकेनिक के साथ एक टैक्सी में आया। अकेली कार को देख परेशान हो गया, कि तीनों कहां गये।

 वह शख्स, जो कुछ दूरी पर था, कुमार को बताया, कि ठंड में तीनों की तबीयत खराब हो गई, आर्मी के जवान उन्हें अस्पातल ले गये हैं।,

 कह कर वह शख्स विपरीत दिशा की ओर चल दिया। मैकेनिक ने कार ठीक की और कुछ देर बाद शिमला की ओर रवाना हुए।

 कुमार सीधा अस्पताल गया। डाक्टर से बात की। डाक्टर ने कहा कि तीनों को सदमा लगा है। वैसे घबराने की कोई आवश्कता नही है

 लेकिन सदमें से उभरने में समय लगेगा। कुमार को कुछ समझ नही आया, कि उन्होनें क्या देखा, कि इतने सदमे में आ गए।

अगली सुबह आर्मी ऑफिसर अस्पताल में तीनों को देखने आया। कुमार से कहा – “आई एम कर्नल अरोडा, मेरी यूनिट ने इन तीनों को अस्पातल एडमिट कराया था।“

 कुमार ने पूछा – “मुझे कुछ समझ में नही आ रहा, कि अचानक से क्या हो गया?“

 कर्नल अरोडा ने कुमार को रात की बात विस्तार से बताई, कि वह शख्स भूत था, जिसे देख कर तीनों सदमें में चले गए और बेसुध हो गए।

 वह एक अच्छा भूत था। अच्छे भूत किसी का नुकसान नही करते। उसने तीनों की मदद की। हमारे ट्रक को रोका और कुमार के वापिस आने तक भी रूका रहा।

 शाम तक तीनों को होश आ गया। दो दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिली और सभी दिल्ली वापिस गए, लेकिन सदमें से उभरने में लगभग तीन महीने लग गए।

 आज सात साल बीत गए उस घटना को। चारों कभी भी घूमने रात को नही निकलते। नाईट लाईफ बंद कर दी।

 घर से ऑफिस और ऑफिस से घर, बस यही रूटीन है उन का। उस घटना को याद करके आज भी उनका बदन ठंडा होने लगता है।



Story by

Hindi Stories Blog

मंगलवार, 25 मई 2021

मई 25, 2021

Sad Love Story in Hindi 2021 - प्यार जो उनका हो ना सका||Hindi Stories Blog

 


फ्रेंड्स, मैं आज आप सब से अपनी दोस्त सोनिया की रियल लव  स्टोरी शेयर  करना चाहता हूँ ……!! मेरी एक फ्रेंड थी सोनिया वो एक लड़के से प्यार करती थी जिसका नाम सौरभ था. दोनों ही एक दूसरे से काफ़ी प्यार करते थे ….पर एक दिन उनकी आपस में लड़ाई हो गयी और सोनिया ने ब्रेक-अप करने का डिसाइड कर लिया, पर शायद सौरभ सोनिया से बहुत प्यार करता था और वो सोनिया से अलग नहीं होना चाहता था… लेकिन  सोनिया ने सौरभ से बात करनी बंद करदी और काफ़ी महीनो तक उनकी आपस में कोई बात नही हुई…काफ़ी महीनो बाद एक दिन सोनिया और सौरभ दुबारा मिले, सौरभ अभी भी सोनिया से उतना ही प्यार करता था …..और शायद सोनिया के दिल में भी सौरभ के लिए प्यार था..इसलिए  जिस दिन वो मिले उन दोनों ने बैठ कर काफ़ी बातें की ….शायद दोनों ही एक दूसरे को मिस कर रहे थे …..पर सोनिया ने सौरभ से अपनी इन फीलिंग्स के बारे में कुछ नही कहा और वहाँ से चली गयी.. और फिर कुछ महीनो बाद सोनिया और सौरभ की फोन में काफ़ी बातें हुई….पर सोनिया ने सौरभ को इस बात का एहसास नही होने दिया कि  वो अभी भी उससे प्यार करती है…

 इस तरह काफ़ी टाइम बीत गया और एक दिन सोनिया ,सौरभ से मिलने उसके घर गयी, जहाँ उन दोनों ने यह एक्सेप्ट  किया कि दोनों एक दुसरे को मिस करते हैं और एक दुसरे से बहुत प्यार करते हैं। उस दिन वो दोनों ही काफ़ी खुश थे…!! पर कुछ ही दिन बीते थे कि किसी बात पर फिर से उन दोनों की आपस में लड़ाई हो गयी और उन दोनों ने आपस में बात करनी बंद कर दी…सौरभ अभी भी सोनिया से बहुत प्यार करता था ….इसलिए उसने सोचा कि जब सोनिया उससे पसंद ही नही करती तो वो भी अब सोनिया को परेशन नहीं करेगा और वो कहीं दूर चला जाएगा और कभी सोनिया की लाइफ में वापस लौट कर नहीं आएगा……और इस तरह सौरभ सोनिया की लाइफ से काफ़ी दूर चला गया ….. पर एक साल बाद एक दिन सोनिया के फोन पर एक फोन आया जो एक पोलीस स्टेशन से था उन्होने सोनिया को बताया की उसका दोस्त सौरभ का रोड एक्सीडेंट हो गया है और सौरभ की एक्सीडेंट की जगह पर ही मौत हो गई …!! सोनिया यह सुन कर शॉक हो गयी। पहले तो वो बुत की तरह खादी रही फिर उसके आंसूं निकल पड़े।

                    

 उन्होने सोनिया को बताया कि  सौरभ के फोन में एमर्जेन्सी नंबर में आपका फोन नंबर सेव्ड था इसलिए उन्होने उसको फोन किया…पर सोनिया तो अभी भी शॉक में थी. उसको यकीन ही नहीं हो रहा था की सौरभ उसको छोड़ कर हमेशा के लिए जा चुका है…..!! शायद सोनिया सौरभ से बहुत प्यार करती थी और उसको कभी भी खोना नही चाहती थी….पोलीस ने सोनिया को यह भी बताया कि   हमको सौरभ की पॉकेट से एक लेटर मिला है जो आपके लिए है और थोड़ी देर में आपके पास पहुँच  जाएगा .. थोड़ी देर बाद सोनिया को सौरभ का लेटर मिला जिसमें लिखा था …..  ” माई डियरेस्ट लव सोनिया,

 मैं तुमसे कभी भी अलग नहीं होना चाहता था, पर शायद तुम मुझसे प्यार नही करती हो इसलिए मैं तुमसे दूर चला गया, क्यूंकी मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ और हमेशा तुमको खुश  देखना चाहता हूँ, शायद मेरे चले जाने से तुम मुझको भूल जाओगी पर मैं तुमको कभी नही भूलूंगा. तुम हमेशा अपनी लाइफ में खुश रहना और … आई एक सॉरी फॉर ऑल द टाइम्स वी फॉट…., मैं ही गलत था और मैं तुमको उसके लिए सॉरी बोलता हूँ ………!! सोनिया  आई लव यु टू मच और मैं हमेशा तुमसे प्यार करता रहूँगा …” और उसके बाद से सोनिया ने अपनी लाइफ में हमेशा सौरभ को मिस किया, सोनिया सौरभ से रोज उसकी ग्रेव में मिलने जाती थी…..!! सोनिया ने कभी शादी नहीं की और जब कुछ साल बाद सोनिया की डैथ हुई तो उसकी आखिरी इच्छा यही थी की उसे उसके लवर के पास ही दफनाया जाये जिससे वो अपने प्यार के पास रहे और उससे दुबारा मिल सके …………….!!! बहुत ही सेड लेकिन ट्रू लव स्टोरी!


Story by

Hindi Stories Blog

मई 25, 2021

Sad Love Story in Hindi 2021 - हमारी अधूरी प्रेम कहानी||Hindi Stories Blog


👉एक लड़का और एक लड़की दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे। लड़की 3rd Class में और लड़का 5th Class में था। दोनों एक दूसरे को बहुत देखा और मुस्कुराया करते थे और ऐसा 5 साल तक चलता रहा।



5 साल बाद लड़की 8th Class में और लड़का 10th Class में हो गया और उन दोनों को पता भी नही चल रहा था कि कब वो दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगें। तभी एक दिन लड़के ने सोचा कि अब हम अपने प्यार का इजहार कर ही देते है। लेकिन उन दोनों में से किसी की हिम्मत नही होती थी ये बात एक-दूसरे से कहने में। काफी दिन निकल गए और फिर एक दिन दोनों ही स्कूल जल्दी आ गए। तब लड़की को अकेला देख लड़के ने अपने दिल की बात बतानी चाही और लड़की को उसने अपने पास बुलाया और फिर उसने अपने प्यार का इजहार कर दिया। तभी लड़की ने उसकी बात सुनकर उसे जल्दी से गले लगा लिया। फिर दोनों अपने-अपने Classroom में चले गए। दोनों बहुत ही खुश थे।


 



उस दिन के बाद दोनों School जल्दी आ जाते थे और बातें करते रहते थे और घर जाकर Phone पर बाते करते थे। दोनों में गहरा प्यार हो चूका था। वे आपस में बहुत प्यार से बातें करते थे। लड़का लड़की को बिल्ली बुलाता था और लड़की लड़के को बंदर बुलाती थी। उनके प्यार का कोई ठिकाना नही था। उनका प्यार बढ़ता चला गया।


 


फिर एक दिन जब स्कूल का Last Day था, तब दोनों ही स्कूल में बैठे थे। तब लड़की ने उस लड़के से रोते हुए कहा कि अब वो School के बाद उसे बहुत Miss करेगी। लड़के ने उससे कहा कि तू अभी रो मत और बस अपनी आगे की पढाई पर ध्यान देना। तभी दोनों ने एक-दूसरे को गले से लगा लिया। उसके बाद उन दोनों का मिलना बन्द हो गया, क्योंकि लड़की घरवाले दूसरे शहर में चले गए और लड़की ने वही College में Addmissionले लिया। अब उनकी Phone पर कभी-कभी बात होती थी, क्योंकि लड़की पढ़ाई में Busy रहती थी।


 


उसके बाद 3 साल तक उनकी ऐसे ही थोड़ी-थोड़ी बात होती रहती थी। उसके बाद वहाँ लड़की को किसी दूसरे लड़के से प्यार हो गया और उसने उस लड़के से शादी कर ली। जब लडके को ये बात पता चली तो वह बहुत रोया, Because वह उससे बहुत प्यार 💝 करता था।


Story by

Hindi Stories Blog

मई 25, 2021

Horror Story Blog in Hindi 2021 - उसने छत पर रेंगती जली हुई औरत को देखा||Hindi Stories Blog

कनाडा के ओनटेरियो के नियाग्रा फॉल्स के पास स्थित इस टनल का नाम सुनते ही लोग कांपने लग जाते हैं. इस टनल का निर्माण सन 1900 में ग्रांड रेलवे लाइंस के ठीक नीचे किया गया था और इस टनल को बनाने का उद्देश्य उस इलाके के पानी के बहाव को पास ही स्थित खेतों की सिंचाई के लिए प्रयोग किया जाना था. 16 फीट ऊंची और 125 फीट लंबी इस टनल की कहानी किसी को भी हि


ला कर रख सकती है. टनल का निर्माण हुए काफी वक्त बीत गया था और सब कुछ बहुत आराम से और ठीकठाक चल रहा था. लेकिन अचानक एक दिन यहां एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसने सब कुछ बदल कर रख दिया.


इस टनल के आसपास आबादी बहुत कम थी इसीलिए हर समय यहां पानी भी नहीं बहा करता था. जब पानी बहुत भर जाता था तो उस समय इस टनल का प्रयोग किया जाता था. इस टनल में यूं तो कई हादसे हुए लेकिन एक हादसा ऐसा था जिससे ओनटेरियो शहर आज तक उबर नहीं पाया है.


एक बार की बात है जब इस टनल में पानी का बहाव नहीं था, इस टनल के पास एक घर में बाप और बेटी रहा करते थे. हवा का रुख बहुत तेज था और चारों ओर सिर्फ और सिर्फ अंधेरा था. लड़की घर में अकेली थी और पीछे वाले कमरे में सो रही थी कि अचानक उस घर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. लड़की ने घर से बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन तब तक उसके कपड़ों को आग ने पकड़ लिया. खुद को बचाने के लिए वह टनल की तरफ भागी लेकिन टनल में भी उस समय पानी नहीं था. आग की जलन की वजह से वह चीखती चिलाती रही, उसकी चीख बहुत भयानक और दर्दनाक थी जिसे सुनकर कई लोग वहां इकट्ठा हो गए लेकिन किसी ने उस लड़की को नहीं बचाया और आखिरकार उस लड़की ने यहां दम तोड़ दिया.


                   

इसके अलावा यहां एक और लड़की की ऐसे ही जलने के कारण मौत हुई थी. लोगों का कहना है कि इस टनल में कुछ दरिंदों ने एक लड़की का सामूहिक बलात्कार किया और अपने जुर्म को छिपाने के लिए उस लड़की को जिन्दा जला दिया. उसकी चीखें आसपास के इलाकों तक सुनाई दीं.


सुबह जब लोग उस टनल में पहुंचे तो लड़की का अधजला हुआ शरीर वहां पड़ा था और तब से लेकर आज तक वहां शरीर के जलने की वैसी ही बदबू आती है जैसी पहले आती थी.


रोशनी को देखकर परेशान करती हैं रूहें


स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर कोई उस स्थान पर रोशनी करता है तो उन लड़कियों की रूहें उसे परेशान करती हैं. कहते हैं एक सफाई कर्मचारी जब टनल की सफाई के लिए अंदर गया तो जैसे ही उसने माचिस जलाई तभी एक भयानक चीख उस टनल में गूंजने लगी और उस कर्मचारी ने अपने सिर के ठीक ऊपर दीवार पर एक छिपकली की तरह कुछ रेंगते देखा. उसका चेहरा जला हुआ था. इस घटना के बाद वह आदमी तो बच गया लेकिन उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया.


Story by
Hindi Stories Blog

सोमवार, 24 मई 2021

मई 24, 2021

Horror Story Blog in Hindi 2021 - खौफनाक रातों में दिल्ली डराती भी हैं||Hindi Stories Blog


 देश की राजधानी दिल्ली को हिंदुस्तान का दिल भी कहा जाता है. लेकिन इस दिल में भी कुछ ऐसे राज दफ्न हैं, जिन्हें सुलझा पाना बहुत कठिन या कहें नामुमकिन है. दिल्ली ना सिर्फ राजनीतिक घटनाक्रमों या स्वतंत्रता आंदोलनों की साक्षी रही है बल्कि एक ऐसी अंधेरी दुनिया से भी इसका साक्षात्कार होता रहा है जो बेहद खौफनाक है. आज हम आपको दिल्ली जैसे महानगर की उन काली गलियों से रूबरू करवाएंगे जहां जाने से लोग सहमते और कतराते  हैं, क्योंकि उन्हें लगता है वहां आत्माओं का वास है.


1. दिल्ली कैंट: दिल्ली का खूबसूरत और शांत इलाका जहां सेना के कई मुख्यालय हैं, वह भले ही बाहरी शत्रुओं से पूरी तरह सुरक्षित हो लेकिन अंदरूनी बुरी ताकतों से वह आज भी उसी तरह घिरा हुआ है जैसे कभी हुआ करता था. वहां एक ऐसी बुरी आत्मा घूमती है जो हर आने जाने वाले को परेशान करती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक ऐसी लड़की की आत्मा सफेद लिबास में इस जगह के आसपास घूमती है जो हर आने जाने वाले से लिफ्ट मांगती है लेकिन जैसे ही उसे लिफ्ट दी जाती है वह अपने आप गायब हो जाती है.                                 

2. खूनी दरवाजा: जैसा कि इस जगह का नाम ही यह साफ बता रहा है कि यह जगह बेहद डरावनी है. बहादुरशाह जफर के तीन शहजादे, मिर्जा मुगल, क्रिज सुल्तान के अलावा उसके पोते अबु बकर को ब्रिटिश जनरल विलियम हडसन ने गोली से छलनी कर दिया था. इसीलिए यहां आने वाले हर विदेशी को इन तीन मुगल शाहजादों की आत्माएं बहुत परेशान करती हैं, वह हर विदेशी से अपनी मौत का बदला लेना चाहती हैं.



3. जमाली कमाली मस्जिद: दो महान सूफी संतों, जमाली-कमाली को इस मस्जिद में दफनाया गया था. यहां रात के समय आने वाले लोगों ने महसूस किया है कि उनके आसपास कोई शक्ति मौजूद है जो उन्हें थप्पड़ मारकर चली जाती है और उसके जाने के बाद हवा उन्हें चारों ओर से घेर लेती है.

4. संजय वन: बरगद के पेड़ों से घिरा यह जंगल भी बुरी आत्माओं के प्रकोप से बच नहीं पाया है. बेहद घना होने की वजह से यहां कई बार अजीबोगरीब आवाजों को तो सुना ही गया है लेकिन यहां आने वाले शिकारियों ने किसी सफेद कपड़े पहने महिला को पेड़ के आसपास घूमते देखा है.



5. लोथियन सिमेट्री: ईसाई धर्म के लोगों के शव को इस कब्रिस्तान में दफनाया जाता है. कब्रिस्तान होने की वजह से यहां आत्माओं से जुड़ी कई कहानियां भी प्रचलित हैं. कुछ लोगों ने यहां सिर कटी आत्मा को कब्र के पास बैठे देखा है और जानकारों का कहना है कि यह एक सैनिक का भूत है जिसे उसकी प्रेमिका ने ठुकरा दिया था. प्रेम में ठुकराए जाने के बाद उसने अपनी गर्दन काट ली थी. उसकी आत्मा हर अमावस्या की रात यहां टहलती देखी जाती है.


Story by

Hindi Stories Blog

मई 24, 2021

Horror Story Blog in Hindi 2021 - वह गर्भवती महिला आज भी वहा दिखाई देती हैं||Hindi Stories Blog


 सिंगापुर के एक छोटे से गांव चंगी के पास स्थित एक अस्पताल जिसे चंगी अस्पताल के नाम से जाना जाता है, ऐसा ही एक स्थान है जहां भूत-प्रेतों का वास है. इस अस्पताल में जितने भी लोगों की जानें गईं आज वो एक आत्मा बनके यहां आने वाले हर इंसान को अपने पास ना आने की चेतावनी के तौर पर उन्हें डराती हैं.


अस्पताल से कब्रगाह बने चंगी अस्पताल का इतिहास


इस अस्पताल का निर्माण वर्ष 1930 में सैनिकों के इलाज के उद्देश्य से करवाया गया था. उस समय यह मिलिट्री अस्पताल हुआ करता था और द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद इस पर जापान का कब्जा हो गया था. उस समय हजारों की संख्या में जापान के घायल सैनिक इस अस्पताल में लाए गए थे. लेकिन उस समय मेडिकल सुविधाएं कुछ खास उपलब्ध नहीं होती थीं इसीलिए जितने सैनिक यहां भर्ती हुए थे उनमें से ज्यादातर की मौत हो गई थी. अस्पताल में हो रही इन्हीं मौतों के कारण एक भयानक बीमारी ने अस्पताल के सभी लोगों को अपनी चपेट में ले लिया था. इस बीमारी की चपेट में आने के बाद कई नर्सों और चिकित्सकों की मौत हो गई थी और कहते हैं आज उन्हीं की आत्माएं इस अस्पताल में भटकती रहती हैं.


स्थानीय लोगों के अनुसार यह जगह मनहूस है और मृत आत्माओं की ताकतों को यहां बहुत आसानी से महसूस किया जा सकता है.


अस्पताल में एक नर्स के साये को अकसर देखा जाता है. कहते हैं एक जवान का इलाज करते समय उस नर्स से कुछ गलती हो गई थी जिसकी वजह से जवान के परिजनों ने उस लड़की को खूब पीटा और उस समय वो नर्स गर्भवती थी तथा बुरी तरह जख्मी हो जाने के कारण वो नर्स वहीं तड़प-तड़प कर मर गई और वह उसी गर्भवती अवस्था में अस्पताल के चक्कर काटती है और रात के समय हर आने-जाने वाले को दिखाई देती है.


कहते हैं इस अस्पताल के चारों ओर रूहों का जाल बिछा है, यह जाल इतना मजबूत है कि इसे पार कर पाना वाकई मुश्किल है. चौकीदार से लेकर स्टाफ तक वहां हर आत्माएं अपना वही पुराना रोल निभा रही हैं जो वह जिंदा होने पर निभाते थे.


Story by

Hindi Stories Blog